Thu Apr 10
अवैध प्रवासी, ट्रेड, तहव्वुर... भारत-अमेरिका के लिए ये मुद्दे कितने अहम? एक्सपर्ट से जानिए
2025-02-14
HaiPress
PM Modi US Visit: अमेरिका में पीएम मोदी
नई दिल्ली:
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिका में टैरिफ,ट्रेड,और आतंकवाद समेत कई अहम (PM Modi-Donald Trump) मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय और तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण,ये दोनों ही मुद्दे बातचीत में काफी खास रहे. भारत-अमेरिका के लिए ये मुद्दे कितने अहम हैं और इनके क्या मायने हैं,साउथ-ईस्ट एशिया मामलों के जानकार कमर आगा ने इसे विस्तार से बताया.
कमर आगा ने कहा कि अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से जिस तरह से भारत लाया गया उसे लेकर देश में काफी तनाव और टेंशन का माहौल था. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को अपने अमेरिका दौरे के दौरान उठाया,जो दोनों के बीच हुई बातचीत में काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें-ट्रंप-मोदी मुलाकात: तेल-गैस,'TRUST' और AI... क्या हुई डील,जानिए PM मोदी ने ट्रंप के सामने क्या-क्या बताया
(मोदी-ट्रंप की चर्चा पर साउथ-ईस्ट एशिया मामलों के जानकार कमर आगा)