Thu Nov 13
भारत में जिसने नरसंहार किया था... जब आतंकी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा शुक्रिया
2025-02-14
IDOPRESS
अमेरिका तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा.
वॉशिंगटन:
मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका भारत को सौंपने जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना होगा. ट्रंप ने ये ऐलान व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. ट्रंप के इस फैसले पर पीएम मोदी ने खुशी जताई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देना दोनों के बीच सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमले में साजिश रचने का आरोप है. उस पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन देने का भी आरोप हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा,"मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. उसे भारत जाकर न्याय का सामना करना होगा."'आतंकवाद से लड़ने पर सहयोग'
ट्रंप के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने कहा," आतंकवाद से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे. मौजूदा दौर में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. मुंबई में 26/11 हमले के दोषी आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का फैसला लेने के लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं. हमारे देश की न्यायपालिका उसे न्याय के कटघरे में लाएगी.पीएम मोदी ने कहा," मैं राष्ट्रपति जी का आभारी हूं कि 2008 में जिसने भारत में नरसंहार किया था,उस मुल्जिम को भारत के हवाले करने का निर्णय किया गया है. भारत की अदालतें उचित कार्रवाई करेंगी."



