Thu Oct 23
गोगोई की पत्नी से जुड़ा मामला कोई 'जासूसी' नहीं, केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित : असम सीएम
							 2025-02-19    
							IDOPRESS
 2025-02-19    
							IDOPRESS

गुवाहाटी:
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर उठा विवाद कोई जासूसी नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से जुड़ा मामला है. कांग्रेस के एक अन्य सांसद प्रद्योत बोरदोलोई द्वारा 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरमा ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं,जिससे समझौता नहीं किया जा सकता.
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘आने वाले महीनों में आप चौंक जाएंगे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुझ पर जो जिम्मेदारी है,उसके बावजूद यह कोई जासूसी नहीं है. मैंने भी तरुण गोगोई के अधीन काम किया है और मैं इस तरह की कार्रवाइयों की गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं.''
सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा),एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
सीएम ने कहा,‘‘मैं जो कुछ भी कर रहा हूं,वह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से प्रेरित है - एक ऐसा क्षेत्र,जहां कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मैंने अपने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है,और मैं इसे कायम रखूंगा,चाहे कुछ भी हो जाए.''
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


