Thu Oct 23
Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती; सामने आया डॉक्टरों का पहला बयान
							 2025-02-21    
							HaiPress
 2025-02-21    
							HaiPress

सोनिया गांधी.
Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को गुरुवार शाम दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें डॉक्टरों की एक टीम देख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप कर रही है. उन्हें कल सुबह तक डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी भी सामने आई है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को गुरुवार को रूटीन चेकअप के लिए गंगाराम हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देख रही है.
डॉक्टर बोले- पेट संबंधी परेशानी से चलते हॉस्पिटल पहुंची सोनिया गांधी,अब स्थिर
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सर गंगा राम हॉस्पिटल के प्रबंधन से हुई बात के आधार पर जानकारी दी कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी परेशानी के चलते गुरुवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी नियमित जांच की गई और अब उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.🔴#BREAKING | कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती: सूत्र#SoniaGandhi pic.twitter.com/Ny5YgnH3fI
— NDTV India (@ndtvindia) February 20,2025
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी कि सोनिया गांधी को गुरुवार को हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. हालांकि सोनिया गांधी को हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह और समय अभी सामने नहीं आया है.
सूत्रों के अनुसार उन्हें रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था. फिलहाल वे ठीक हैं. उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिलने की संभावना है. बताते चले कि इससे पहले सितंबर,2023 में हल्के बुखार के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. दिसंबर,2024 में उन्होंने अपना 78वां जन्मदिन मनाया है.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


