Fri Feb 21
कौन हैं ट्रंप के 'ट्रंप कार्ड' काश पटेल, जो सीनेट की मंजूरी के बाद बने FBI के नए डायरेक्टर
2025-02-21
IDOPRESS
भारतीय मूल के काश पटले बने एफबीआई के नए डायरेक्टर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी और भरोसेमंद सहयोगियों में से एक भारतीय मूल के काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन(FBI) के नए निदेशक बन गए हैं. उनकी नियुक्त पर सीनेट ने अपनी मुहर भी लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट 51-49 के मतों से मंजूरी मिली है. आपको बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान काश पटेल ने एफबीआई के राजनीतिकरण और प्रतिशोधी कार्रवाई से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स पर उनके पुराने बयानों के अंशों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया है.
काश पटेल से जुड़ी अहम जानकारी
काश पटेल के संबंध गुजरात से भी रहे हैं.काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है.काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी कहा जाता है.काश पटेल पहले हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के तौर पर भी काम कर चुके है.