Mon Apr 21
पिछले हफ्ते क्या किया? अमेरिकी कर्मियों को देना होगा जवाब, मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली
2025-02-24
IDOPRESS
अमेरिका के सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते इस बात का जवाब देना कि उन्होंने बीते सप्ताह में क्या काम किया? इस काम का जवाब नहीं देने पर उनकी नौकरी खत्म की जा सकती है. एलन मस्क के इस अल्टीमेटम ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. मस्क ने शनिवार को एक एक्स पोस्ट लिख कर कहा,"राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुसार,सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा. जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया था. जवाब न देने पर इस्तीफा मान लिया जाएगा."
एलन मस्क के इस अल्टीमेटम से अमेरिका के संघीय कर्मियों की चिंता बढ़ गई है. इसके बाद शनिवार को अलग-अलग संघीय विभागों के कर्मचारियों को ईमेल भी भेजा गया है,इस ईमेल में लिखा गया है- “आपने पिछले हफ़्ते क्या किया?”
5 बुलेट प्वाइंट में देना होगा जवाब,मैनेजर को भी करना होगा CC
मेल में निर्देश दिया गया है कि “इस ईमेल का क़रीब 5 बुलेट प्वाइंट्स में जवाब दें कि पिछले हफ़्ते आपने क्या किया और इस जवाब में अपने मैनेजर को भी CC करें. कोई गोपनीय सूचना,लिंक या अटैचमेंट न भेजें. जवाब देने की अंतिम समय सीमा सोमवार रात 11 बज कर 59 मिनट तक है”.Consistent with President @realDonaldTrump's instructions,all federal employees will shortly receive an email requesting to understand what they got done last week.
Failure to respond will be taken as a resignation.
— Elon Musk (@elonmusk) February 22,2025