Thu Nov 13
JMM सांसद महुआ माजी की कार हादसे का शिकार, कुंभ से लौटते हुए हादसा
2025-02-26
HaiPress

JMM राज्य सभा सांसद महुआ माजी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्य सभा सांसद महुआ माजी (Mahua Maji Car Accident)) की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हुई,तब वह महाकुंभ से लौट रही थीं.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल हाईवे-75 पर यह हादसा हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई.
इस हादसे मेंसांसद महुआ माजी,उनका बेटा,उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है. जिन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. राज्यसभा सांसद महुआ के बेटे सोमवित ने कहा कि हादसा सुबह के वक्त हुआ है. तब पूरा परिवार प्रयागराज से लौट रहा था. राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित ही कार ड्राइव कर रहे थे. बताया जा रहा है कि महुआ माझी की कलाई और छाती में चोट आई है.
महुआ की हालत फिलहाल स्थिर हैं वो लोगों को पहचान रही है और बातचीत भी कर रही है. ICU में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है.



