Fri Oct 31
दिल्ली में जल्द शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, MOU पर तेजी से हो रहा काम: सूत्र
							 2025-02-27    
							HaiPress
 2025-02-27    
							HaiPress

(फाइल फोटो)
दिल्ली में आयुष्मान भारत स्कीम को जल्द ही शुरू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार और नेशल हेल्थ अथोरिटी (एनएचए) इसके MOU पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते विधानसभा सत्र के खत्म हो जाने के बाद इस एमओयू पर साइन कर दिए जाएंगे.
दिल्लीकैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में आयुष्मान योजना लागू करने को मंजूरी दी है. बता दें कि वर्तमान में 34 राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है. बता दें किदिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अपनी पहली बैठक में राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी थी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था,‘‘पिछली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूरे देश में लागू किया और अब हमने इसे दिल्ली के लिए मंजूरी दे दी है.'' मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत योजना के तहत,प्रत्येक लाभार्थी को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा,जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान देंगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक (एबीडीएम) किरण गोपाल वासका ने कहा था कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र स्तर के कर्मचारियों और दावा प्रक्रिया से निपटने के लिए विभिन्न आईटी,चिकित्सा और वित्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार अनुमानित 6.54 लाख परिवारों को सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा था,''दिल्ली सरकार हमें लाभार्थियों के आंकड़े के साथ-साथ कितने और लोगों को कवर करेगी,इसकी पूरी सूची देने जा रही है. 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग छह लाख लोगों को इसमें कवर किया जाएगा,जिनमें से कुछ पहले से ही अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बीमा के लिए पात्र हो सकते हैं.'' (इनपुट भाषा से भी)
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


