Thu Nov 13
सागर धनखड़ मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत, जून 2021 में हुई थी गिरफ्तारी
2025-03-04
HaiPress

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar Bail) को जमानत मिल गई है. सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था. अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनको नियमित जमानत मिल गई है.इससे पहले सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी के लिए साल 2023 में भी 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.
ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे. उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था. सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद सुशील को अरेस्ट कर दिया गया था.
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक,पहलवान सुशील कुमार ने कहा था सागर को बेरहमी से पीटो. इसे जिंदा नहीं छोड़ना है. सुशील कुमार के बॉडीगार्ड अनिल धीमान ने कबूल किया कि हमने उन्हें लाठी,डंडे,हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से पीटा. हम सागर और जयभगवान को मारना चाहते थे क्योंकि सुशील ने हमसे ऐसा ही करने को कहा था.



