Thu Nov 06
अब समय आ गया है कि हम इस युद्ध को खत्म करें... रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप
2025-03-05
IDOPRESS
अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप.
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधन करते हुए बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस-यूक्रेन युद्ध (Trump On Russia-Ukraine War) पर शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं. जेलेंस्की ने इसे लेकर उनको एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध पर समझौते के लिए बातचीत की टेबल पर आने के लिए तैयार हैं. पत्र में जेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए भी तैयार है और रूस भी शांति वार्ता के लिए सहमत है.
ये भी पढ़ें-भारत पर टैरिफ,यूक्रेन से डील,PAK को शुक्रिया... ट्रंप ने US कांग्रेस में क्या कुछ कहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में हर हफ्ते दोनों ही तरफ के 2000 से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं. मौतों के इस खेल को वह अब बंद कर देना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि अब इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है. मिडिल ईस्ट में बहुत सारी चीज़ें हो रही हैं,जो कि रफ नेबरहुड को दिखाती हैं. वह यूक्रेन में चल रहे बर्बर संघर्ष को ख़त्म करने के लिए अथक कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस संघर्ष में अब तक लाखों लोग घायल हुए और मारे जा चुके हैं,इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.


