Thu Nov 13
रूस को मैक्रों की 'परमाणु' वाली धमकी, बोले - यूक्रेन को मदद जारी रहेगी
2025-03-06
IDOPRESS

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस को दे दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भले ही रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की बात कही हो लेकिन इन सब के बीच यूक्रेन को अब फ्रांस का साथ मिलता दिख रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ये साफ कर दिया है कि भले ही अमेरिका अब यूक्रेन की मदद ना करे लेकिन हम यूक्रेन की मदद करना आगे भी जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने रूस को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि फ्रांस के परमाणु हथियार तैयार है. हम बिना अमेरिका के बिना भी यूक्रेन की मदद करेंगे. मैक्रों ने कहा कि पुतिन,फ्रांस और यूरोप के लिए खतरा हैं.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले रूस के साथ ट्रंप प्रशासन की वन टू वन मीटिंग पर यूरोप की पैनी नजर थी. जानकार मान रहे हैं कि यूरोप के कई देश इस बैठक से फिक्रमंद हैं. इन देशों को डर है कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूरोप को पूरी तरह से उनके भाग्य पर छोड़ सकता है. साथ ही इस बात की भी चिंता है कि अगर ट्रंप प्रशासन यूक्रेन पर कमजोर शांति समझौते के लिए दबाव डालता है,तो इससे रूस का हौसला बढ़ जाएगा,जिससे मॉस्को बाकी यूरोप के लिए एक बड़ा खतरा बन जाएगा. अमेरिका के रुख में बदलाव ने यूरोप के लिए अधिक आत्मनिर्भरता हासिल करना पहले से कहीं अधिक जरूरी बना दिया है.



