Thu Nov 13
हरियाणा नगर निकाय चुनाव: एकतरफा जीत की ओर BJP, 10 में से 9 सीटों पर बढ़त, हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस को झटका
2025-03-12
HaiPress

Haryana Municipal Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब भाजपा नगर निकाय चुनाव में भी वहीं प्रदर्शन दोहराती नजर आ रही है. हरियाणा में नगर निकाय चुनावों की वोटों की गिनती हो रही है. अभी तक वोटों की गिनती से जो रुझान सामने आया है,उसमें सत्तारूढ़ भाजपा 10 में से 9 नगर निकायों के मेयर पद पर आगे चल रही है या जीत चुकी है. जिसमें हाई-प्रोफाइल गुरुग्राम भी शामिल है.
हरियाणा में कांग्रेस लगातार दूसरी बार बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस की स्थिति खराब है.
अंबाला में भाजपा को जीत,कई अन्य सीटों पर चल रही आगे
मालूम हो कि हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हुई,जिसमें अंबाला नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महापौर पद के उम्मीदवार ने जीत हासिल की और आठ अन्य नगर निगमों में पार्टी के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस नगर निगम के चुनाव में अभी पीछे है.मानेसर,गुरुग्राम,फरीदाबाद,हिसार,रोहतक,करनाल,यमुनानगर,पानीपत,अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनाव इस महीने की शुरुआत में हुए थे. अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर पद के लिए उपचुनाव भी हुए.
अंबाला में भाजपा की शैलजा सचदेवा ने 20 हजार से अधिक वोटों से हासिल की जीत
अंबाला में महापौर पद की भाजपा उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमीषा चावला को 20,487 मतों के अंतर से हराया. फरीदाबाद में सत्तारूढ़ दल की महापौर पद की उम्मीदवार परवीन जोशी कांग्रेस की लता रानी से आगे हैं,जबकि भाजपा की राज रानी गुरुग्राम से सीमा पाहुजा से आगे हैं.हालांकि,मानेसर में भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव से पीछे हैं. हिसार से भाजपा के प्रवीण पोपली कांग्रेस के कृष्ण सिंगला से आगे हैं. करनाल में भाजपा की रेणु बाला गुप्ता कांग्रेस के मनोज वाधवा से आगे हैं.
पानीपत में भाजपा की कोमल सैनी कांग्रेस की सविता गर्ग से आगे हैं,जबकि रोहतक में सैफ्रॉन संगठन के राम अवतार सूरजमल किलोई से आगे हैं. सोनीपत में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन कांग्रेस की कोमल दीवान से आगे हैं. यमुनानगर में भाजपा की सुमन कांग्रेस की किरना देवी से आगे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक प्रबंध किए हैं.



