Wed Jan 07
NSE ने निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स किया लॉन्च, निवेशकों को मिलेगा कमाई का शानदार मौका
2025-03-12
HaiPress

Nifty Chemicals Index निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा.
नई दिल्ली:
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से मंगलवार 11 मार्च को नया सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स (Nifty Chemicals Index) लॉन्च किया गया है.एनएसई के आधिकारिक बयान के मुताबिक,यह इंडेक्स निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. एनएसई ने कहा कि यह फैसला 3 अप्रैल,2025 से प्रभावी होगा.
केमिकल सेक्टर के टॉप 20 स्टॉक होंगेशामिल
निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में केमिकल सेक्टर के टॉप 20 स्टॉक शामिल होंगे,जिनका चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाएगा.बयान में कहा गया है कि एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी.इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण द्वारा निर्धारित किया जाएगा. संतुलन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टॉक का वेटेज 33 प्रतिशत पर सीमित रहेगा. वहीं,शीर्ष तीन स्टॉक का संयुक्त वेटेज 62 प्रतिशत तक सीमित रहेगा.यह नया इंडेक्स एसेट्स मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा और संभवतः इससे पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ),इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट द्वारा ट्रैक किया जाएगा.
इस इंडेक्स के लिए आधार तिथि 1 अप्रैल,2005 निर्धारित की गई है,जिसका आधार मूल्य 1,000 है. फाइनेंशियल इंडेक्स में,आधार तिथि समय के साथ इंडेक्स वैल्यू में परिवर्तन को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में कार्य करती है.



