Thu Nov 13
अमेरिका में मंदी का खतरा? जानें क्या कह रहे डोनाल्ड ट्रंप
2025-03-12
IDOPRESS

अमेरिका में आर्थिक मंदी पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान.
वॉशिंगटन:
क्या अमेरिका में मंदी (US Recession) आने वाली है? ट्रेड वॉर के चलते ये आशंका लगातार गहरा रही है. हर तरफ बस इसी बात की चर्चा है. इसका असर शेयर बाजार पर भी बखूबी देखने को मिल रहा है. आज यानी 12 मार्च को भी अमेरिका और यूरोप समेत वैश्विक बाजारों में दबाव देखने को मिला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों मंदी की आशंका को खारिज नहीं किया था. लेकिन अब अचानक से उनके सुर बदल गए हैं. ट्रंप ने मंदी की बात को पूरी तरह से नकार दिया है. ट्रंप का कहना है कि उनको मंदी की कोई आशंका दिखाई नहीं दे रही.
ये भी पढ़ें-ट्रंप ने खरीद ली Tesla की चमचमाती कार,जानें क्यों खास है मस्क की कंपनी की ये कार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को निवेशकों को आश्वस्त किया कि उन्हें अमेरिका में मंदी का कोई जोखिम नहीं दिखाई दे रहा. उनके इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में बंद होते-होते कुछ तेजी देखी गई और निवेशकों को उनके पिछले नुकसान से उबरने में कुछ हद तक मदद जरूर मिली. ट्रंप के बयान के बाद निवेशकों की चिंता कुुछ हद तक कम हुई है,लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग बाजार को लेकर सतर्क हैं.
कैसा है अमेरिकी शेयर बाजार का हाल?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पोर्टफोलियो मैनेजर्स अनिश्चितता को मैनेज करने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. ये लोग एक्स्ट्रा कैश रिजर्व कर रहे हैं और ज्यादा कीमत वाले शेयरों में निवेश कम ही कर रहे हैं. ये लोग ट्रंप की ट्रेड पॉलिसीज से पैदा होने वाले जोखिमों से बचने के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहे हैं.बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि मंगलवार को ट्रंप ने मीडिया के सामने कहा कि उनको अमेरिका में मंदी का कोई खतरा नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि बाजार कुछ हद तक आश्वस्त हुए और मंगलवार को बाजार में बंद होने के समय तेजी देखी गई.



