Thu Nov 13
अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, प्लेन विंग पर चढ़कर लोगों ने बचाई जान
2025-03-15
IDOPRESS

प्लेन में आग लगने पर विंग पर चढ़े हुए लोग
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान को कॉनकोर्स सी में,गेट सी38 पर खड़ा किया गया था. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,प्लेन में जिस तरह की भयंकर आग लगी,उसकी वजह से लोग प्लेन के दरवाजे तक नहीं पहुंच सके. इसलिए लोगों ने प्लेन विंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई. यात्रियों के पास प्लेन के विंग के सहारे नीचे आना आने का दूसरा रास्ता मौजूद नहीं था.
इस साल अमेरिका में हो चुके हैं कई विमान हादसे
फिलहाल राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. सीबीएस न्यूज के मुताबिक यह घटना इंजन की खराबी के बाद हुई,जिसके कारण विमान को कोलोराडो हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. इस साल अमेरिका में इससे पहले भी विमान हादसे हो चुके हैं. जनवरी में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर हुई थी.इस भीषण हादसे में दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी. अन्य घटनाओं में फिलाडेल्फिया के कैस्टर गार्डन पड़ोस में एक एयर एम्बुलेंस का दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हुए थे. जबकि,फरवरी में एरिजोना में दो छोटे विमानों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी.



