Thu Oct 23
सुनीता विलियम्स के पति क्या करते हैं, जानिए NASA एस्ट्रोनॉट की जिंदगी से जुड़ी खास बातें
							 2025-03-19    
							HaiPress
 2025-03-19    
							HaiPress

ड्रैगन अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर उतरा है,जिसके साथ ही नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स,क्रू-9 के सदस्य बुच विल्मोर,निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव लगभग नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद वापस लौट आए हैं. आज हम आपको सुनिता विलियम्स के परिवार के बारे में बताएंगे.
सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स,टैक्सस में फेडरल मार्शल हैं और एक पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट रह चुके हैं. फौज में रहने के दौरान 1987 में जब सुनीता विलियम्स हेलिकॉप्टर पायलट थीं. तभी उनकी माइकल विलियम्स से मुलाकात हुई जो बाद में शादी में बदल गई.
सुनीता विलियम्स के लौटने का इंतजार कर रहे माइकल विलियम्स शांत चित्त व्यक्ति हैं और सितंबर में उन्होंने सुनीता की काबिलियत पर विश्वास जताते हुए कहा था कि वो अंतरिक्ष में खुश हैं. दोनों का अपना कोई बच्चा नहीं है,लेकिन अहमदाबाद से एक बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.
नेवल अकेडमी में हुई थी पहली मुलाकात
ये बात है साल 1992 की. जब पहली बार सुनीता और माइकल की मुलाकात हुई थी. उस वक्त सुनीता नेवल अकेडमी में पढ़ रही थीं. माइकल उस समय नेवल अकेडमी में अफसर थे. सुनीता और माइकल के बीच प्रेम की शुरुआत धीरे-धीरे हुई. उन्होंने एक दूसरे को समझने के लिए समय लिया और जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के लिए बने हैं.सुनीता विलियम्स के परिवार के बारे में
सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या गुजरात के झूलासन से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 1953 में गुजरात विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट साइंस (आई.एस.) की पढ़ाई पूरी की और 1957 में एम.डी. की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे अमेरिका चले गए,जहां उन्होंने क्लीवलैंड,ओहियो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी पूरी की. 1964 में पंड्या केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में एनाटॉमी विभाग में पोस्टडॉक्टरल फेलो के तौर पर शामिल हुए और देश भर के विभिन्न अस्पतालों और शोध केंद्रों में काम किया.सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की
सुनीता ने अपने पति माइकल के समर्थन से अंतरिक्ष अभियान पर जाने का फैसला किया. माइकल ने हमेशा सुनीता को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की,जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने के लिए स्पेस शटल डिस्कवरी पर उड़ान भरी.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


