Mon Mar 31
सुनीता विलियम्स की वापसी SpaceX की बड़ी कामयाबी, एलन मस्क ने मिशन की सक्सेस पर कही ये बात
2025-03-19
IDOPRESS
SpaceX के मालिक हैं एलन मस्क
फ्लोरिडा:
नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से घर वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा था. आज जैसे ही फ्लोरिडा के समुद्र में SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल ने स्पलैशडाउन किया,वैसे ही हर कोई खुशी से झूम उठा. लेकिन इस लम्हें की सबसे ज्यादा खुशी जिस शख्स को थीं वो हैं एलन मस्क. क्योंकि अंतरिक्ष में फंसने के बाद सुनीता और उनके साथी को वापस धरती पर लाने का जिम्मा बोइंग की बजाय इस बार एलन मस्क को सौंपा गया था. इससे पहले बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खामी की वजह से सुनीता और उनके साथी तय समय पर वापस नहीं आ सके थे. मस्क की खुशी उनके पोस्ट भी जाहिर होती है. जिसमें उन्होंने लिखा कि@SpaceX और @NASA की टीमों को एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए बधाई! इस मिशन को तवज्जों देने के लिए @प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स को धन्यवाद!
ये भी पढ़ें :Exclusive: मुझे अपनी बेटी पर गर्व...: NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की मां
एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने में मस्क का क्या रोल
विल्मोर और सुनीता विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर यान से पिछले साल पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. वे दोनों 8 दिन के मिशन के लिए ही गए थे,लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम लीक और अन्य खामी के चलते दोनो एस्ट्रोनॉट लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे. हालांकि स्टारलाइनर को बोइंग एस्ट्रोनॉट की वापसी के लिए सुरक्षित बताता रहा. लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के लिहाज से एलन मस्क को ये जिम्मा सौंपा गया. सुनीता और उनके साथियों को धरती पर लाने वाला ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट SpaceX कंपनी है,इसके मालिक एलन मस्क हैं. इसलिए एस्ट्रोनॉट की सुरक्षित वापसी मस्क के लिए भी बड़ी कामयाबी है.महज 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे सुनीता,विल्मोरबोइंग के स्टारलाइनर में खामी की वजह से अंतरिक्ष में 9 महीने तक फंसेबोइंग के स्टारलाइनर में हीलियम लीक और तकनीकी खामी की वजह से टालनी पड़ी वापसीसुरक्षा कारणों से बोइंग स्टारलाइनर की जगह मस्क की कंपनी को सौंपी जिम्मेदारीएलन मस्क की कंपनी SpaceXके ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से हुई सुनीता और उनके साथियों की वापसीएस्ट्रोनॉट की सफल वापसी एलन मस्क की कंपनी SpaceXके लिए बड़ी कामयाबी