Thu Oct 23
साबरमती आश्रम में पार्टी कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुए पी चिदंबरम, बेटे ने कहा- वह ठीक हैं
							 2025-04-09    
							IDOPRESS
 2025-04-09    
							IDOPRESS

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए,जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है. उनके पुत्र एवं लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है और चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Ahmedabad,Gujarat: Congress leader P Chidambaram fell unconscious due to heat at Sabarmati Ashram and was taken to a hospital. pic.twitter.com/CeMYLk1C25
— ANI (@ANI) April 8,2025पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम (79) पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे,जहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि मेरे पिता की हालत ठीक है. चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


