Thu Oct 23
बेटे की सलामती पर मां का मन्नत: पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में अर्पित किए बाल
							 2025-04-14    
							IDOPRESS
 2025-04-14    
							IDOPRESS

नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने रविवार को तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए. उन्होंने हाल में सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बाद अपने बेटे की सलामती के लिए यह मन्नत मांगी थी. दंपति का बेटा मार्क शंकर हाल में सिंगापुर में एक ‘समर कैंप' में भाग लेने गया था और इस दौरान आग लगने की घटना में बाल-बाल बच गया था.
यह घटना आठ अप्रैल को हुई थी,जिसमें शंकर के हाथ और पैर झुलस गए थे. जनसेना पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि 'परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठान में भाग लिया.
इससे पहले जनसेना पार्टी के प्रमुख ने संकट के दौरान मिले भारी समर्थन की सराहना की थी. पवन कल्याण ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा थी कि 'सिंगापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मेरे बेटे शंकर की हालत स्थिर है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा था कि संकट की इस घड़ी में प्रार्थना और समर्थन के लिये वह सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.
इससे पहले,पवन कल्याण ने संकट के दौरान चिंता जताने और उत्साहवर्धन करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया था.
ये भी पढ़ें-:
पवन कल्याण ने बेटे की हेल्थ पर दिया अपडेट,मुश्किल घड़ी में पीएम मोदी ने फोन कर क्या कहा; जानें
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


