Wed Apr 30
'मैं यहां क्यों हूं...', हमास ने जारी किया इजरायली-अमेरिकी बंधक का वीडियो
2025-04-14
IDOPRESS
हमास की ओर से जारी किए गए वीडियो में एडन ने अपनी परेशानियों को बताया...
गाजा:
इजरायल के हमास पर हमले जारी हैं. इस बीच हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर का एक वीडियो जारी किया है,जिसे 7 अक्टूबर,2023 से गाजा पट्टी में बंधक बनाकर रखा गया है. शनिवार को जारी वीडियो में एडन शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा है. उसने कहा,"मैं यहां क्यों हूं,अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर क्यों नहीं हूं?"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,एडन का जन्म इजरायल के तेल अवीव में हुआ था और वह अमेरिका के न्यू जर्सी में पला-बढ़ा है. साल 2022 में हाई स्कूल पास करने के बाद वह सेना में भर्ती होने के लिए इजरायल लौट आया था. 7 अक्टूबर,2023 को फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमले के दौरान उसे अगवा कर लिया था.
हमास की ओर से जारी किए गए वीडियो में एडन ने अपनी परेशानियों को बताया और गाजा में चल रही इजरायली सैन्य कार्रवाइयों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने इजरायली सरकार पर उनकी रिहाई सुनिश्चित न करने का आरोप भी लगाया. वीडियो जारी होने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एडन अलेक्जेंडर के परिवार से बात की और आश्वासन दिया कि सभी बंधकों की रिहाई के लिए गहन प्रयास जारी हैं.
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह का पहला युद्धविराम 1 मार्च को खत्म हो गया और दूसरे चरण की बातचीत रुकी हुई है. 7 अक्टूबर,2023 के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 59 अभी भी गाजा में कैद हैं. इजरायल का मानना है कि इनमें से 24 जिंदा हैं.
14 मार्च को हमास ने कहा कि उसने मध्यस्थों को एडन और चार अन्य बंधकों के शवों को रिहा करने की सहमति दी थी. इजरायली सेना ने 18 मार्च से गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू किए हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इन हमलों में अब तक 1,563 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,004 घायल हुए हैं.