Fri Apr 18
तहव्वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, भारतीय कानून के बारे में इकट्ठा कर रहा जानकारी
2025-04-15
IDOPRESS
नई दिल्ली:
भारत में 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा 18 दिन की एनआईए की रिमांड पर है. राणा अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहा है. हालांकि एनआईए की हिरासत में मौजूद राणा बेहद डरा हुआ है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक,तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई हमलों के आतंकी कसाब जैसी कड़ी सजा का डर सता रहा है. मुंबई हमले के इकलौते जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को कई सालों तक अदालत में चले मामले के बाद 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी.
जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक,तहव्वुर राणा करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. राणा बार-बार अधिकारियों से भारतीय न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर बात करता है.
एक-एक धारा की जानकारी ले रहा राणा: सूत्र
कोर्ट के आदेशानुसार,नियुक्त सरकारी वकील ने राणा से आधे घंटे हुई मुलाकात के दौरान उस पर UAPA के तहत लगे सारे आरोपों के बारे में जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि राणा अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की एक-एक धारा के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा है. वह जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा.
आगे की कानूनी प्रक्रिया जानने की कोशिश: सूत्र
उन्होंने बताया कि कानूनी टीम से मुलाकात के दौरान राणा ज्यादातर समय यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी.जांच एजेंसी एनआईए अभी तहव्वुर राणा से शुरुआती चरण की पूछताछ कर रही है. सुरक्षा कारणों से फिलहाल राणा को दिल्ली के बाहर ले जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है.
जांच एजेंसियां तहव्वुर राणा को नमाज पढने का वक्त देती है. वहीं एजेंसियां तय नियमों के मुताबिक ही राणा को खाना देती हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।