Thu Oct 23
पंजाब में 14 आतंकी हमलों का आरोपी, ISI का खास... अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया
							 2025-04-18    
							HaiPress
 2025-04-18    
							HaiPress
आतंकी हैप्पी पासिया.
Terrorist Happy Passia: पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का आरोपी 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ लिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हैप्पी पासिया को US में ICE की कस्टडी में लिया गया है. वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में शामिल था. हाल के दिनों में पंजबा में जितने ग्रेनेड अटैक हुए,उन सभी में हैप्पी पासिया का हाथ बताया जा रहा है.
हैप्पी पासिया पर NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम
हैप्पी पासिया को Immigration and Customs Enforcement ने कस्टडी में लिया है. NIA ने हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था. हैप्पी पासिया और जीवन फौजी पंजाब में आतंक का दूसरा नाम है. पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर बीते कुछ दिनों में हुए हमलों का भी यह आरोपी है. हमले के बाद खुलेआम सोशल मीडिया कर उसकी जिम्मेदारी लेता था.पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इन हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI है. नवंबर 2024 से अमृतसर में पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों की एक शृंखला ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. इन हमलों में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाया गया. बताया गया कि ऐसे अब तक 14 हमले हो चुके हैं.पंजाब में आतंकी हमलों की वो 14 वारदातें,जिसका आरोपी है हैप्पी पासिया
23 नवंबर,2024: अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर लगभग 1.5 किलोग्राम वजन का एक IED लगाया गया लेकिन इसे विस्फोट होने से पहले ही बरामद कर लिया गया29 नवंबर,2024: अमृतसर के गुरबख्श नगर में रात 11 बजे के आसपास पुलिस चेक पोस्ट के पास विस्फोट हुआ2 दिसंबर,2024: नवांशहर में अंसारो पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की सूचना मिली. ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ और बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया गया.4 दिसंबर,2024: अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर एक बड़े ग्रेनेड विस्फोट में खिड़कियां टूट गईं,लेकिन कोई घायल नहीं हुआ13 दिसंबर,2024: बटाला में घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन के एंट्री गेट के पास कथित तौर पर एक ग्रेनेड फेंका गया; हालांकि ये फटा नहीं17 दिसंबर,2024: सुबह करीब 3:15 बजे अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास एक विस्फोट हुआ,जिससे आस-पास के घर हिल गए. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े जर्मनी के गैंगस्टर जीवन फौजी ने हमले की जिम्मेदारी ली18 दिसंबर,2024: गुरदासपुर के कलानौर में बख्शीवाला पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाकर ग्रेनेड विस्फोट किया गया.20 दिसंबर,2024: गुरदासपुर के कलानौर में वडाला बांगर पुलिस चेक पोस्ट पर एक और ग्रेनेड विस्फोट हुआ.9 जनवरी,2025: अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर रात करीब 8:45 बजे विस्फोट की सूचना मिली. शुरुआती रिपोर्टों में कार के रेडिएटर के फटने की बात कही गई थी,लेकिन यूएसए में रहने वाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह,जिसे हैप्पी पासिया के नाम से भी जाना जाता है,ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जिम्मेदारी ली कि यह ग्रेनेड हमला है,जो कथित तौर पर एक फर्जी मुठभेड़ में अपने दो साथियों की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था.3 फरवरी,2025: अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी की चारदीवारी के बाहर विस्फोट हुआ.11-14 फरवरी,2025 - गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया गया,यह लो इंस्टेंसिटी ब्लास्ट था.15 मार्च 2025 :अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में बाइक पर सवार 2 लोगों ने ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया,पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया.बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के यहां हमला.आज भी पंजाब में एक यूट्यूबर के यहां ग्रेनेड हमला हुआ.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


