Thu Nov 13
बमबम हुआ बाजार, भारतीय शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1,508 अंक चढ़कर बंद
2025-04-18
HaiPress
Stock Market Report: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,508 अंक या 1.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,553 और निफ्टी 414 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,851 पर था. बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया. निफ्टी बैंक 1,172 अंक या 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,290 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में इटरनल,आईसीआईसीआई बैंक,भारती एयरटेल,सन फार्मा,एसबीआई,बजाज फिनसर्व,कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक,अदाणी पोर्ट्स,एमएंडएम,टाइटन,एचडीएफसी बैंक,अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. केवल मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा ही लाल निशान में बंद हुए .
सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशाना में बंद हुए
सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो,फार्मा,एनर्जी,इन्फ्रा,सर्विसेज और निजी बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 312 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,657 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,410 पर बंद हुआ.एक्सपर्ट बोले- शॉर्ट टर्म पुलबैक से अधिक दिख रही यह तेजी
मोतीलाल ओसवाल में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट रुचित जैन के अनुसार,यह तेजी महज एक शॉर्ट-टर्म पुलबैक से कहीं अधिक प्रतीत होती है,क्योंकि इसे सभी की व्यापक भागीदारी है,जिसमें खासकर बड़ी कंपनियों के नामों के साथ बैंकिंग और वित्तीय शेयरों से सपोर्ट भी शामिल हैं.शेयर बाजार में व्यापक स्तर पर तेजी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,427 शेयर हरे निशान में,1,522 शेयर लाल निशान में और 157 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. इस बढ़त के कारण बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 419 लाख करोड़ रुपये हो गया.



