Fri Apr 18
2024-25 में भारत के राष्ट्रीय जलमार्गों पर माल ढुलाई 145.5 मिलियन टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची
2025-04-18
HaiPress
वर्ष 2025 के दौरान परिचालन जलमार्गों की कुल संख्या 24 से बढ़कर 29 हो गई है
नई दिल्ली:
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आईडब्ल्यूएआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान देश के राष्ट्रीय जलमार्गों पर 145.5 मिलियन टन माल की आवाजाही का रिकॉर्ड बनाया है. पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान परिचालन जलमार्गों की कुल संख्या 24 से बढ़कर 29 हो गई है. बढ़े जलमार्ग की वजह से अधिक माल परिवहन में मदद मिली है.
पिछले दशक में यातायात में हुई तेज वृद्धि
2014-2025 के बीच इस क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज किया गया है. इस दशक के बीच राष्ट्रीय जलमार्गों पर माल यातायात 18.10 एमएमटी से बढ़कर 145.5 एमएमटी हो गया है. इसमें 20.86 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि हुई है.
वित्त वर्ष 2025 में यातायात की आवाजाही ने पिछले वर्ष की तुलना में सालाना आधार पर 9.34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 2025 में राष्ट्रीय जलमार्गों (एनडब्ल्यू) पर ले जाए गए कुल माल का 68 प्रतिशत हिस्सा कोयला,
लौह अयस्क,लौह अयस्क चूर्ण,रेत और फ्लाई ऐश था.
अंतर्देशीय टर्मिनलों के विकास के लिए बना राष्ट्रीय जलमार्गविनियम
राष्ट्रीय जलमार्गों पर अंतर्देशीय टर्मिनलों के विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग (जेट्टी/टर्मिनलों ) विनियम 2025 का निर्माण हुआ है. निजी,सार्वजनिक और संयुक्त उद्यम संस्थाएं डिजिटल पोर्टल
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।