Fri Apr 18
पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान विमान पर मारी गई लेजर लाइट और फिर...
2025-04-18
IDOPRESS
कॉकपिट में तेज डीजे लाइट पड़ने से पायलट की आंखे चौंधिया गई.
पटना:
पटना एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. बताया जा रहा है किपुणे से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट जिस दौरानलैंडिंग कर रही थी,तभी किसीअज्ञात व्यक्ति ने विमान केकॉकपिट में तेज डीजे लाइट मार दी. जो कि सीधा पायलट की आंखों पर जा लगी और पायलट की आंखे चौंधिया गई. गनीमत रही किपायलट ने तुरंत स्थित को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया.ये फ्लाइट गुरुवार शाम को 6.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतर रही रही थी. लेकिन अचानक से किसी ने लेजर लाइट मार दी. जिससे की विमान का संतुलन बिगड़ गया,मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमें लैंडिंग के दौरानविमान का का संतुलन बिगड़ते हुए दिख रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी की माने तो किसी ने विमान को लेजर लाइट दिखाई,जिस वजह से एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत वायरलेस से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी थाना को मैसेज किया गया. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लेजर लाइट आखिर कहां से मारी गई.
मामले में एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि लेजर लाइट की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया. तत्काल वायरलेस के माध्यम से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को सूचना दी गई. दोनों थानों की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी है कि लेजर लाइट कहां से और किसने दिखाई.
लेजर लाइट खतरा पैदा कर सकती
मालूम हो कि लेजर लाइट विमान संचालन के दौरान गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।