Fri May 09
मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के जिम्मे, पढ़ें ये एयरपोर्ट क्यों है इतना खास
2025-04-22
IDOPRESS
मिजोरम में लेंगपुई एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालेगी सीआईएसएफ
मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के जिम्मे होगी. CISF आगामी गुरुवार से इस एयरपोर्ट की सुरक्षा को अपने हाथ में लेने जा रही है. आपको बता दें कि मिजोरम में ऐसा पहली बार होने जा रहा जब CISF किसी एयरपोर्ट की सुरक्षा देखेगी. इस हवाई अड्डे को मिलाकर CISF देश में अब 69वें एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने जा रही है.CISF ने सबसे पहले वर्ष 2000 में किसी एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठाया था. इसकी शुरुआत जयपुर हवाई अड्डे से हुई थी.
सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू हस्तांतरण के लिए CISF,मिज़ोरम पुलिस और CRPF के साथ 21 अप्रैल से संयुक्त तैनाती शुरू कर रहा है. भारत-म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं के नज़दीक स्थित लेंगपुई हवाई अड्डा ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के तहत पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है. विमानन सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी कार्रवाई में विशेषज्ञ माने जाने वाले CISF की मौजूदगी से यात्री सुरक्षा में इज़ाफा होगा और क्षेत्र में विश्वास का माहौल बनेगा. जानकारों का मानना है कि CISF की तैनाती से मिज़ोरम में हवाई सेवाओं का विस्तार हो सकता है,जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. यह पहल भारत की पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की नीति को मज़बूत करती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।