Fri May 09
लंदन में पहलगाम पर हो रहा था विरोध-प्रदर्शन, पाकिस्तानी दूतावास के बेशर्म अधिकारी की हरकत देखिए
2025-04-27
HaiPress
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की बेशर्म हरकत.
लंदन:
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के विरोध में जब पूरे देश में उबाल है. ऐसे में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास (London Pakistan High Commission) के अधिकारी ने बेशर्मी की हर हद को पार कर दिया. पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय विरोध-प्रदर्शन (London Protest) कर रहे थे. इस बीच एक पाकिस्तानी अधिकारी उनको इशारों ही इशारों में गला काटने की गीदड़भभकी दे रहा था. इतना ही नहीं इस दौरान उसने अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ एक तस्वीर भी हाथ में ली हुई थी,जिसे वह बार-बार दिखा रहा था. उसकी इस बेशर्म हरकत को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें-पुलवामा,शोपियां और कुलगाम... पहलगाम के आतंकियों पर वार,3 घरों को किया गया ध्वस्त
लंदन में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन
बता दें कि लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय हाथों में तख्तियां और झंडे लिए इकट्ठा हुए. ये लोग निर्दोषों की हत्या पर दुख जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इसके साथ ही ये लोग पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. लेकिन ये बात शायद पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी कर्नल तैमूर राहत को पसंद नहीं आई. उन्होंने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है.VIDEO | Indian community stages protest outside the Pakistan High Commission in London against the Pahalgam terror attack that took 26 innocent lives.पाकिस्तानी अधिकारी कर्नल तैमूर राहत की गीदड़भभकी
लंदन में जब भारतीय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी का शिकार हुए 26 लोगों की मौत पर दुख जता रहे थे तो उस दौरान पाकिस्तानी सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत ने प्रदर्शनकारियों को गला काटने की गीदड़भभकी दी. उनकी इस हरकत ने बता दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पुरजोर समर्थक है. वह उन आतंकियों के साथ है,जिन्होंने 26 लोगों की जान ली है. हालांकि आतंकियों को पालने-पोसने की बात को उनके रक्षा मंत्री भी ब्रिटिश मीडिया के सामने स्वीकार कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।