Fri May 09
Operation Sindoor: भारत के एयरस्ट्राइक पर JP नड्डा का पाकिस्तान को सख्त संदेश – “छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं”
2025-05-07
HaiPress
India Airstrikes On Pakistan: इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा,तो जवाब भी करारा मिलेगा..
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India Airstrikes Pakistan) कर ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को अंजाम दिया. यह पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था,जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. अब भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी कड़ी चेतावनी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस ऑपरेशन को लेकर सख्त शब्दों में कहा – “पहलगाम पर भारत का पैगाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.”उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,“प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है. अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे.”
पहलगाम पर भारत का पैग़ाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी।
भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है।
मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर - #OperationSindoor
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 7,2025
आतंकी कैंपों पर टारगेटेड स्ट्राइक,आम लोगों को नुकसान नहीं
भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की,वो पूरी तरह टारगेटेड थी. सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं. सेना ने कहा कि पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था,बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है.पीएम मोदी खुद कर रहे थे ऑपरेशन की निगरानी
सूत्रों के मुताबिक,इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की. वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सीमित,सटीक और सफल रहा.हमला करने वालों को मिला जवाब
इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा,तो जवाब भी कड़ा और साफ होगा. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के प्रॉक्सी ग्रुप The Resistance Front ने ली थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार,ये हमले पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की साजिश का हिस्सा थे.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।