डिफेंस शेयरों में पैनिक में खरीदारी न करें, सोच-समझकर लें फैसला : एक्सपर्ट्स की सलाह

2025-05-08     IDOPRESS

Defence Stocks:एक्सपर्ट का कहना है कि हर डिफेंस स्टॉक में पैसा लगाने से बचें. सिर्फ उन्हीं कंपनियों को चुनें जिनकी फंडामेंटल्स मजबूत हैं और जिनकी ऑर्डर बुक और डिलीवरी ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan tension) की खबरों के बीच बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. खासतौर पर डिफेंस शेयरों (Defence Sector Stocks) में हलचल देखने को मिली. हालांकि,एक्सपर्ट्स ने साफ कहा है कि इस माहौल में घबराकर निवेश करने से बचें और सोच-समझकर लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी बनाएं.

घबराकर न करें खरीदारी,प्लानिंग से करें निवेश

ओम्नीसाइंस कैपिटल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट और सीईओ डॉ. विकास गुप्ता ने कहा,"यह समय पैनिक बाइंग का नहीं,बल्कि समझदारी से प्लान करने का है." उन्होंने सलाह दी कि निवेशकों को FOMO (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) से बचना चाहिए और उन सेक्टर्स व स्टॉक्स की वॉचलिस्ट तैयार करनी चाहिए,जो मजबूत स्थिति में हैं.

डिफेंस सेक्टर में हैं मौके,लेकिन सोच-समझकर चुनें शेयर

विकास गुप्ता ने कहा कि डिफेंस सेक्टर उनका प्रमुख फोकस एरिया है. उन्होंने बताया कि इस सेक्टर की कंपनियों के पास पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक है और ‘ऑपरेशन सिंदूर' जैसे घटनाक्रमों की वजह से नए ऑर्डर्स मिलने की संभावना भी है. उन्होंने ये भी कहा कि अब फोकस इन प्रोजेक्ट्स के एग्जीक्यूशन पर होगा.

इन सेक्टर में भी दिख सकती है तेजी

डॉ. गुप्ता के मुताबिक पारंपरिक हथियारों के अलावा,डिफेंस से जुड़े अन्य सेक्टर्स जैसे साइबर सिक्योरिटी,स्ट्रैटेजिक मिनरल्स,मिलिट्री EPC और डिफेंस लॉजिस्टिक्स में भी ग्रोथ की संभावना है.

हर डिफेंस शेयर में न लगाएं पैसा

उन्होंने निवेशकों को चेताया कि हर डिफेंस स्टॉक में पैसा लगाने से बचें. सिर्फ उन्हीं कंपनियों को चुनें जिनकी फंडामेंटल्स मजबूत हैं और जिनकी ऑर्डर बुक और डिलीवरी ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.भारत डायनामिक्स,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बीईएमएल जैसे बड़े डिफेंस स्टॉक्स में बुधवार को लगभग सपाट कारोबार हुआ. यानी अभी निवेशकों को बिना भावनाओं में बहे,सोच-समझकर कदम बढ़ाना चाहिए.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।