Fri May 09
अमृतसर में फिर बजे सायरन, BSF कैंप के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन
2025-05-09
HaiPress
अमृतसर में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने उनके सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के इस दुस्साहस के खिलाफ भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब खबर आ रही है कि पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार सुबह भी सायरन बज रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीएसएफ के कैंप के पास एक बार फिर ड्रोन्स देखे गए हैं. उधर,जम्मू समेत पूरे LOC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी है. भारत इस फायरिंग का जवाब भी दे रहा है.
जम्मू में धमाकों की गूंज से दहशत
जम्मू शहर में शुक्रवार तड़के धमाकों की आवाज गूंजने पर तत्काल ‘ब्लैकआउट' हो गया. यह घटना भारत द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल करने के कुछ घंटों बाद हुई.सायरन बजने के बाद सुबह 3:50 से 4:45 बजे के बीच धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खतरे को बेअसर कर दिया. वीडियो में आसमान में उड़ती हुई चीजों और धमाकों को दिखाया गया है क्योंकि हमले को बेअसर कर दिया गया.रातभर संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने की खबरें हैं.
इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ,राजौरी और जम्मू जिलों में गोलाबारी की. इस पर भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की.जम्मू के उपायुक्त ने निवासियों से शांत बने रहने का आग्रह किया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सभी स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. उसके कई लड़ाकू विमान,ड्रोन और मिसाइल ढेर कर दिए गए. वहीं भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ढेर कर दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू,पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की,लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के आगे उसे मुंह की खानी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।