Fri May 09
यात्रीगण ध्यान दें! बॉर्डर पर बिगड़े हालात का असर, कई ट्रेनें रद्द... रेलवे ने ये अपील
2025-05-09
HaiPress
सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं...
नई दिल्ली:
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और आपात स्थिति के हालात के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द,पूरी तरह रद्द,रीशेड्यूल और मार्ग में रेगुलेट करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों को देखते हुए एहतीयातन लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें.
पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें (9 मई को)
14895 भगत की कोठी–बाड़मेर14896 बाड़मेर–भगत की कोठी04880 मुनाबाव–बाड़मेर54881 बाड़मेर–मुनाबावआंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
12468 जयपुर–जैसलमेर रेलसेवा (8 मई को): यह ट्रेन बीकानेर तक ही संचालित होगी.12467 जैसलमेर–जयपुर रेलसेवा (9 मई को): यह ट्रेन बीकानेर से प्रारंभ होगी.रीशेड्यूल की गई ट्रेनें
14661 बाड़मेर–जम्मूतवी (9 मई): निर्धारित समय 00:20 की बजाय 06:00 बजे प्रस्थान.74840 बाड़मेर–भगत की कोठी (9 मई): 03:30 की बजाय 06:30 बजे प्रस्थान.
15013 जैसलमेर–काठगोदाम (9 मई): 02:40 की बजाय 07:30 बजे प्रस्थान.
मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें
14662 जम्मूतवी–बाड़मेर (7 मई): 9 मई को 07:30 बजे तक पहुंचेगी.14087 दिल्ली–जैसलमेर (8 मई): 9 मई को 07:00 बजे तक पहुंचेगी.15014 काठगोदाम–जैसलमेर (7 मई): 9 मई को 06:30 बजे तक पहुंचेगी.अन्य प्रमुख बदलाव
14864 जोधपुर– वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (9 मई): यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 08:25 बजे के स्थान पर 3 घंटे की देरी से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।