Fri May 09
भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान, आज ही होना था PSL का मैच
2025-05-09
HaiPress
रावलपिंडी स्टेडियम
Rawalpindi Drone Strike: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया,जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की. भारत ने लाहौर में घुसकर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. इसी बीच रावलपिंडी में एक ड्रोन स्ट्राइक की बड़ी खबर सामने आई है,जिसमें रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है.
8 मई को होने वाला था मैच
यहां गुरुवार को डेविड वार्नर की कराची किंग्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच PSL का 27वां मैच खेला जाना है. इस हमले के बाद सभी विदेश के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान से बाहर निकालने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील की है.#BREAKING: भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले,बढ़ सकती है पाक की मुसीबत#OperationSindoor | #Pakistan | @Ankit_Tyagi01 | @himanshusm pic.twitter.com/v06tOkcYUo
— NDTV India (@ndtvindia) May 8,2025बतां दे कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इससे बौखलाएं पाकिस्तान ने हमारे 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन 3 बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया. जिसमें भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. साथ ही रावलपिंडी में भी ड्रोन स्ट्राइक भारतीय सेना द्वारा की गई है. और इसके साथ-साथ पाकिस्तान के सभी सोशल मीडिया साइट्स,गाने और मूवी को बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान,आज ही होना था PSL का मैच
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द के लिए 4 ट्रेडमार्क आवेदन दायर,जानें नियम के अनुसार क्या होगा
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।