Fri May 09
ऑपरेशन सिंदूर से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार, कराची स्टॉक एक्सचेंज KSE का वेबसाइट भी ठप
2025-05-09
HaiPress
Pakistan Stock Exchange: पहलगाम हमले के बाद से अब तक KSE-100 में करीब 13% और KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट हो चुकी है.
नई दिल्ली:
Pakistan Stock Market:ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध (India Pakistan War) जैसे हालात बन गए हैं. भारत की तरफ से किए गए जवाबी एक्शन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है,जिसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान का शेयर बाजार सदमें में है.
बीते दिन क्रैश होने के बाद आज यानी 9 मई की सुबह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज PSX की ऑफिशियल वेबसाइट psx.com.pk डाउन हो गई. साइट पर “Under Maintenance” का मैसेज नजर आ रहा है,जिससे यह साफ है कि पाकिस्तान की हालत पस्त है.
पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश,वेबसाइट भी ठप
बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद PoK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए बड़ी एयर स्ट्राइक की,जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया.इस एक्शन के बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट देखने को मिली. 8 मई को KSE-30 इंडेक्स में 7.2% की भारी गिरावट आई,जिसके चलते एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी. KSE-100 इंडेक्स भी करीब 7,300 अंक गिरकर 102,674 पर पहुंच गया.पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद से अब तक KSE-100 में करीब 13% और KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट हो चुकी है.
कराची और लाहौर में धमाकों ने बढ़ाई चिंता
इस गिरावट के बीच एक और चिंता की बात यह रही है कि कराची और लाहौर में धमाकों की खबरों ने मार्केट में और डर बढ़ा दिया. भारत की ओर से यह भी कहा गया कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।